UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 Highlights: आम चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर शनिवार (25 मई) सुबह 7 बजे से जारी मतदान अब समाप्त हो चुका है। इस चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, तृणमूल कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी और भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ समेत 162 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला होगा। राज्य की इन 14 सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ-साथ बलरामपुर की गैसड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ।
