UP Lok Sabha Elections 2024: 19 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) के चुनावी मैदान में उतरने से उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मुस्लिम मुद्दों पर अपने मुखर रुख के लिए जाने जाने वाले ओवैसी ने P.D.M. के बैनर तले अपना दल (कमेरावाड़ी) की पल्लवी पटेल के साथ गठबंधन किया है। यह अलायंस पिछड़े, दलित और मुस्लिम वोट ब्लॉक को एकजुट करने के लिए बना है।
