UP Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुष्टीकरण की राजनीति को कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (SP) के गठबंधन का आधार बताते हुए गुरुवार (25 अप्रैल) को आरोप लगाया कि ये दोनों दल पिछले दरवाजे से अन्य पिछड़े वर्गों (OBC) का हक छीनकर अपने वोट बैंक को मजबूत करना चाहते हैं। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के आगरा से बीजेपी प्रत्याशी एस.पी. सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी से पार्टी उम्मीदवार राजकुमार चाहर के समर्थन में आयोजित जनसभा में I.N.D.I.A. गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।
