Get App

Dinesh Pratap Singh: कौन हैं दिनेश प्रताप सिंह, जिन्हें BJP ने रायबरेली से बनाया उम्मीदवार, सोनिया गांधी को दे चुके हैं टक्कर

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ के मंत्रिमंडल में बतौर राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) शामिल दिनेश प्रताप सिंह कांग्रेस से 2010 में पहली बार और 2016 में दूसरी बार विधान परिषद सदस्‍य (MLC) चुने गए थे। हालांकि 2018 में उन्‍होंने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया

Akhileshअपडेटेड May 02, 2024 पर 5:30 PM
Dinesh Pratap Singh: कौन हैं दिनेश प्रताप सिंह, जिन्हें BJP ने रायबरेली से बनाया उम्मीदवार, सोनिया गांधी को दे चुके हैं टक्कर
UP Lok Sabha Elections 2024: दिनेश प्रताप सिंह ने 2019 में कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था

UP Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दो उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से दिनेश प्रताप सिंह और कैसरगंज से करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया है। योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने 2019 में कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था।

सोनिया गांधी को दी थी कड़ी टक्कर

हालांकि दिनेश प्रताप सिंह वह चुनाव हार गए, लेकिन हार का अंतर काफी कम था। 2019 के लोकसभा चुनावों में सोनिया गांधी ने 534,918 वोट और 55.80 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किए, जबकि दिनेश प्रताप सिंह ने 38.36 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 367,740 वोट हासिल किए।

पार्टी के गढ़ में चुनाव लड़ते हुए सोनिया गांधी बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ 1,67,178 वोटों के अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें