Loksabha election: पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र पिछले कुछ दशकों से एक और गांधी परिवार का गढ़ रहा है। इस सीट पर मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी का कब्जा रहा है। पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटें हैं- बहेरी (समाजवादी पार्टी), पीलीभीत (बीजेपी), बरखेरा (बीजेपी), पुरानपुर (बीजेपी) और बिसालपुर (बीजेपी)। यहां लोकसभा के पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को चुनाव होने हैं।