Get App

West Bengal Lok Sabha Election Phase 2: दूसरे चरण की वोटिंग में आज किसकी किस्मत पर लगेगा ताला, चेक कीजिए सीट और उम्मीदवार के नाम की लिस्ट

West Bengal Lok Sabha Election: पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में जिन सीटों पर आज मुकाबला हो रहा है उनपर फिलहाल BJP का कब्जा है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या इस बार ममता बनर्जी BJP को टक्कर देकर लोकसभा सीट हथिया सकती है। जानिए किन सीटों पर किस उम्मीदवार की किस्मत का होगा फैसला

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 26, 2024 पर 6:05 AM
West Bengal Lok Sabha Election Phase 2: दूसरे चरण की वोटिंग में आज किसकी किस्मत पर लगेगा ताला, चेक कीजिए सीट और उम्मीदवार के नाम की लिस्ट
West Bengal Lok Sabha Election Phase 2: जानिए क्या कहता है पश्चिम बंगाल का सियासी समीकरण

West Bengal Lok Sabha Election Phase 2: पश्चिम बंगाल में आज 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है। पश्चिम बंगाल के चुनाव में ममता बनर्जी अपनी खोई साख वापस हासिल कर पाती हैं या नहीं। या फिर BJP का दबदबा बरकरार रहेगा। ये सब 4 जून को पता चल जाएगा। लेकिन उससे पहले आज हम बता दें कि पश्चिम बंगाल के किन तीन सीटों पर आज मतदान हो रहा है और किसकी टक्कर किस से है।

असल टक्कर TMC और BJP की ही है। पश्चिम बंगाल में आज दूसरे चरण में तीन सीटों पर वोटिंग हो रही है। ये तीन सीटें दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट हैं। पिछली लोकसभा चुनाव में ये तीनों सीटें BJP की झोली में गई थीं। उत्तर बंगाल की ये प्रमुख सीटें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्ता की चुनावी किस्मत तय करेंगी।

West Bengal Lok Sabha Election Phase 2: रायगंज में BJP और TMC की टक्कर

रायगंज में बीजेपी ने TMC की कृष्णा कल्याणी को टक्कर देने के लिए कार्तिक पॉल को उम्मीदवार बनाया है। पिछले चुनाव में बीजेपी की देबाश्री चौधरी ने तृणमूल के कनिया लाल अग्रवाल को 60,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराकर यह सीट हासिल की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें