Get App

Market Outlook: अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल, ये 10 बड़े फैक्टर करेंगे तय

Market Outlook: अगले सप्ताह बाजार में 14 IPO, 12 लिस्टिंग, ऑटो बिक्री डेटा जैसी 10 अहम ट्रिगर रहेंगे। इनके आधार पर निवेशकों और ट्रेडर्स की रणनीति बनेगी। साथ ही, मार्केट की दिशा तय होगी। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 27, 2025 पर 9:58 PM
Market Outlook: अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल, ये 10 बड़े फैक्टर करेंगे तय
टेक्निकल रूप से Nifty 50 में और कंसोलिडेशन की संभावना है।

Market Outlook: 25 जुलाई को समाप्त सप्ताह में मंदड़ियों (Bears) ने लगातार चौथे हफ्ते भी शेयर बाजार पर नियंत्रण बनाए रखा। खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव बना रहा। जून तिमाही के कमजोर नतीजे, वैश्विक स्तर पर सतर्क रुख और एफआईआई की भारी बिकवाली ने बाजार की धारणा को कमजोर किया।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका का मानना है कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता, Q1FY26 के मिले-जुले नतीजे और FII की बिकवाली के चलते बाजार कंसोलिडेशन मोड में रह सकता है।

वहीं, जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि औसत से कमजोर तिमाही नतीजे मौजूदा ऊंचे वैल्यूएशन को चुनौती दे सकते हैं, जिससे बेंचमार्क इंडेक्स पर दबाव बना रह सकता है। अगले सप्ताह अमेरिकी GDP और जॉब्स डेटा पर सबकी निगाहें होंगी, जो फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों से जुड़े फैसले को प्रभावित कर सकते हैं। इसलिए बाजार में अस्थिरता से इनकार नहीं किया जा सकता।

आइए जानते हैं कि उन 10 फैक्टर के बारे में, जो तय करेंगे कि सोमवार, 28 जुलाई से शुरू हो रहे सप्ताह में बाजार में तेजी रहेगी या गिरावट।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें