हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन बाजार के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ। आज सेंसेक्स -निफ्टी करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार को भारी मार पड़ी है। सेंसेक्स -निफ्टी लगातार तीसरे कारोबारी दिन लाल निशान में बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1093.22 अंक यानी 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 58,840.79 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 326.15 अंक यानी 1.82 फीसदी टूटकर 17,551.25 के स्तर पर बंद हुआ।