Chirag Daruwala : बाजार के लिए 2025 की शुरुआत अब तक अच्छी नहीं रही है। इस पर गहरी लाली की छाप दिख रही है। ऐसा लगता है कि बाजार के सितारे अभी ठीक नहीं चल रहे हैं। वैसे ये साल मंगल का है,इसलिए ये उम्मीद कायम है कि सितारों की दशा और दिशा सुधरेगी और सब मंगलमय होगा। पर सवाल ये भी है कि ये मुश्किल दौर कब खत्म होगा। ग्रहों की चाल कब बदलेगी। आखिर कैसा है 2025 का संयोग और क्या कहती है बाजार की कुंडली, क्या चमकेंगे 2025 के सितारे? ये सब बताने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े जाने-माने ज्योतिषी चिराग दारूवाला।
