Get App

Market outlook 2025 : इस साल पिछले साल से ज्यादा मिलेगा रिटर्न, मंगल के साल में सब होगा मंगलमय -चिराग दारूवाला

Market outlook : चिराग दारूवाला का कहना है कि 2025 में बैंकिंग व्यवस्था मजबूत होगी। यह साल लंबी अवधि के निवेश के लिए बेहतर रहेगा। जनवरी और फरवरी में अच्छे मौके मिलेंगे। लार्जकैप और मिडकैप शेयर्स में धीरे धीरे बढ़ोतरी संभव है। अगले 3 महीने में बाजार में तेजी का माहौल बना सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 08, 2025 पर 3:50 PM
Market outlook 2025 : इस साल पिछले साल से ज्यादा मिलेगा रिटर्न, मंगल के साल में सब होगा मंगलमय -चिराग दारूवाला
2025 Market Outlook : चिराग दारूवाला का कहना है कि 2025 के अंत तक सेंसेक्स करीब 18 फीसदी बढ़ सकता है। वहीं, निफ्टी 18 से 20 फीसदी तक बढ़ सकता है

Chirag Daruwala : बाजार के लिए 2025 की शुरुआत अब तक अच्छी नहीं रही है। इस पर गहरी लाली की छाप दिख रही है। ऐसा लगता है कि बाजार के सितारे अभी ठीक नहीं चल रहे हैं। वैसे ये साल मंगल का है,इसलिए ये उम्मीद कायम है कि सितारों की दशा और दिशा सुधरेगी और सब मंगलमय होगा। पर सवाल ये भी है कि ये मुश्किल दौर कब खत्म होगा। ग्रहों की चाल कब बदलेगी। आखिर कैसा है 2025 का संयोग और क्या कहती है बाजार की कुंडली, क्या चमकेंगे 2025 के सितारे? ये सब बताने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े जाने-माने ज्योतिषी चिराग दारूवाला।

भारतीय शेयर मार्केट का प्रदर्शन रहेगा अच्छा

चिराग दारूवाला का कहना है कि इस साल भारतीय शेयर मार्केट का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। इमर्जिंग मार्केट में भारत सबसे आगे रहेगा। भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत रहने वाली है। सरकार को महंगाई पर काबू पाने में सफलता मिलेगी। घरेलू निवेश की वजह बाजार को मजूबती मिलेगी। कंपनियों की बैलेंस शीट में सुधार देखने को मिलेगा। सरकार का जोर संतुलित बजट पेश करने पर रहेगा। इस साल ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद की जा सकती है। US की घटनाओं का बाजार पर असर संभव है। चीन का भी भारतीय बाजार पर असर मुमकिन है।

निफ्टी 18% से 20% तक की तेजी की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें