Get App

ABB India के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के करीब, फिर एनालिस्ट्स इसमें निवेश की सलाह क्यों नहीं दे रहे?

दिसंबर के अंत से ABB India का स्टॉक करीब 50 फीसदी चढ़ चुका है। बीते एक साल में यह 77 फीसदी चढ़ा है। बीते तीन साल में इसने 360 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 15, 2023 पर 11:01 AM
ABB India के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के करीब, फिर एनालिस्ट्स इसमें निवेश की सलाह क्यों नहीं दे रहे?
कंपनी का प्रॉफिट मार्च तिमाही में 33 फीसदी से ज्यादा गिर कर 245 करोड़ रुपये पर आ गया, लेकिन इसका रेवेन्यू बढ़कर 2,411 करोड़ रुपये पहुंच गया।

हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में विदेशी निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी रही है। लेकिन, चौथी तिमाही के अच्छे नतीजों के बावजूद इसे लेकर एनालिस्ट्स का उत्साह ठंडा रहा है। दिसंबर के अंत से ABB India का स्टॉक करीब 50 फीसदी चढ़ चुका है। बीते एक साल में यह 77 फीसदी चढ़ा है। बीते तीन साल में इसने 360 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 12 मई को मार्केट बंद होने पर इस स्टॉक का प्राइस 2.1 फीसदी के उछाल के साथ 3,942.65 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले इसने 3,955 रुपये का 52 हफ्ते के हाई को टच कर गया था। सवाल है कि इस स्टॉक में विदेशी निवेशकों के जबर्दस्त भरोसे के बावजूद आखिर क्या वजह है कि इसमें एनालिस्ट्स की दिलचस्पी नहीं है?

मुनाफावसूली की सलाह

जेम्सस्टोन इक्विटी रिसर्च के टेक्निकल एनालिस्ट मिलन वैष्णव ने कहा है कि ABB India ने 3,440 रुपये पर बड़ा डबल-टॉप ब्रेकआउट दिया है, जिससे इसमें हालिया तेजी दिखी है। उनका मानना है कि करेंट लेवल पर इस स्टॉक में कुछ कंसॉलिडेशन और रिट्रेसमेंट दिख सकता है। यह इस स्टॉक में फ्रेश एंट्री के लिए सही समय नहीं है, क्योंकि इसका रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो फेवरेबल नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा निवेशक इसमें थोड़ी मुनाफावसूली कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें