हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में विदेशी निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी रही है। लेकिन, चौथी तिमाही के अच्छे नतीजों के बावजूद इसे लेकर एनालिस्ट्स का उत्साह ठंडा रहा है। दिसंबर के अंत से ABB India का स्टॉक करीब 50 फीसदी चढ़ चुका है। बीते एक साल में यह 77 फीसदी चढ़ा है। बीते तीन साल में इसने 360 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 12 मई को मार्केट बंद होने पर इस स्टॉक का प्राइस 2.1 फीसदी के उछाल के साथ 3,942.65 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले इसने 3,955 रुपये का 52 हफ्ते के हाई को टच कर गया था। सवाल है कि इस स्टॉक में विदेशी निवेशकों के जबर्दस्त भरोसे के बावजूद आखिर क्या वजह है कि इसमें एनालिस्ट्स की दिलचस्पी नहीं है?