अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने 8 सितंबर 2024 को ड्यू अपने 75 करोड़ डॉलर के 4.375 प्रतिशत होल्डको नोट्स को फुली रिडीम कर लिया। कंपनी ने रिफाइनेंसिंग से बचने के लिए इस रिडेंप्शन के लिए अपने कैश रिजर्व और फुली फंडेड रिडेंप्शन रिजर्व अकाउंट का इस्तेमाल किया। अदाणी ग्रीन एनर्जी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि जनवरी 2024 में इस उद्देश्य के लिए अमाउंट अलग रखा गया था ताकि होल्डको नोट्स की मैच्योरिटी पर रिडेंप्शन को कवर किया जा सके।
