Adani Group Companies : अडानी ग्रुप की कंपनियों के प्रमोटर्स ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन के कुछ गिरवी शेयर समय से पहले छुड़ाने के लिए 1.14 अरब डॉलर का भुगतान किया है। अडानी ग्रुप ने कहा कि “हाल में बाजार में आए उतार-चढ़ाव और अडानी की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में प्रमोटर के लीवरेज में कटौती करने की प्रमोटर्स की प्रतिबद्धता के तहत” ऐसा किया गया है। अमेरिका बेस्ड शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की 24 जनवरी को आई रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों पर खासा दबाव बना हुआ है। इस रिपोर्ट में अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में हेराफेरी और भारी कर्ज सहित कई आरोप लगाए गए थे।
