Get App

इधर गौतम अदाणी ने AGM में किया बड़ा और खास ऐलान, उधर 5% तक चढ़ गए Adani Group के शेयर

कारोबार के दौरान दिन में Adani Enterprises का शेयर 3 प्रतिशत उछलकर 2544.25 रुपये के हाई तक चला गया। गौतम अदाणी का कहना है कि हमारी गवर्नेंस, ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के अनुरूप है और ग्रुप ने वित्त वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड रेवेन्यू और शुद्ध मुनाफा कमाया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 4:21 PM
इधर गौतम अदाणी ने AGM में किया बड़ा और खास ऐलान, उधर 5% तक चढ़ गए Adani Group के शेयर
Adani Ports का शेयर 5 प्रतिशत तक उछलकर 1418.85 रुपये तक गया।

मंगलवार, 24 जून को अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। अदाणी पोर्ट्स तो दिन में 5 प्रतिशत तक उछल गया। दरअसल अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सालाना आम बैठक में कहा है कि कारोबारों में ग्रुप का पूंजी निवेश सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। अगले 5 सालों में विभिन्न कारोबारों में रिकॉर्ड 15-20 अरब डॉलर के सालाना पूंजीगत खर्च का अनुमान है। इस निवेशक की मदद से ग्रोथ के अगले चरण का खाका तैयार किया जाएगा।

कारोबार के दौरान दिन में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 3 प्रतिशत उछलकर 2544.25 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 1.4 प्रतिशत बढ़त के साथ 2506.95 रुपये पर सेटल हुआ।इसी तरह अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन का शेयर 5 प्रतिशत तक उछलकर 1418.85 रुपये तक गया। कारोबार बंद होने पर यह लगभग 2.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 1389.15 रुपये पर सेटल हुआ।

अदाणी पावर 2.6 प्रतिशत तक चढ़कर 551.95 रुपये के हाई तक गया, बाद में 1.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 546.80 रुपये पर बंद हुआ। अदाणी पावर को लेकर गौतम अदाणी ने कहा कि कंपनी की पावर जनरेशन का आंकड़ा 100 अरब यूनिट को पार कर गया है। यह स्केल पर अभी तक प्राइवेट सेक्टर की कोई भी कंपनी नहीं पहुंच सकी है। अब अदाणी पावर 2030 तक 31 गीगावाट की क्षमता तक पहुंचने के लिए आगे बढ़ रही है।

दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बना रही है Adani Green

सब समाचार

+ और भी पढ़ें