अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) की सब्सिडियरी अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई (Adani Electricity Mumbai) तेजी से ग्रीन एनर्जी की तरफ बढ़ रही है। कंपनी के मुताबिक अगले चार साल यानी वर्ष 2027 तक इसे 70 फीसदी बिजली रिन्यूएबल सोर्स से प्राप्त होगी। अभी की स्थिति की बात करें तो 31 मार्च तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अदाणी इलेक्ट्रिसिची के पावर प्रोक्यूरमेंट यानी जितनी बिजली इसे मिलती है, उसका 30 फीसदी रिन्यूएबल सोर्स से आता है। इसमें दो साल में करीब 10 गुना का उछाल आया है। कंपनी ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। यह अदाणी ग्रुप की ग्रीन एनर्जी को लेकर प्रतिबद्धता की तरफ एक और बड़ा कदम है।
