अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की नई रिपोर्ट पर अदाणी समूह की प्रतिक्रिया आ गई है। समूह ने हिंडनबर्ग के नए आरोपों को दुर्भावनापूर्ण और चुनिंदा सार्वजनिक सूचनाओं से छेड़छाड़ करने वाला बताया है। एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए अदाणी ग्रुप ने कहा कि उसका कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी की चेयरपर्सन या उनके पति के साथ कोई कमर्शियल रिलेशन नहीं है।