Adani Group Stocks rocketed: एग्जिट पोल के रुझानों के हिसाब से केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है। इसका असर आज पूरे मार्केट पर दिख रहा है और धड़ाधड़ शेयरों की खरीदारी हो रही है। अदाणी ग्रुप की बात करें तो इसके शेयर रॉकेट बन गए। ग्रुप के सभी शेयर रॉकेट बन गए और इसके चलते ग्रुप की लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप मिलाकर 20 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप के शेयरों का मार्केट कैप करीब 3 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट जारी होने से पहले इसका मार्केट कैप करीब 24 लाख करोड़ रुपये था। फरवरी 2023 के आखिरी में इसका मार्केट कैप गिरकर 7 लाख करोड़ रुपये के नीचे आ गया था।
