Get App

Adani Power के शेयरों की एक महीने में 109% बढ़ गई कीमत, निवेशक अब खरीदें, बेचे या करें होल्ड

Adani Power Shares: एक महीने पहले अडानी पावर के शेयर 123.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जो अब बढ़कर 259.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2022 पर 4:26 PM
Adani Power के शेयरों की एक महीने में 109% बढ़ गई कीमत, निवेशक अब खरीदें, बेचे या करें होल्ड
Adani Power Shares: अडानी पावर का मार्केट कैप 99,972 करोड़ रुपये पहुंच गया है

Adani Power Share Price: अडानी पावर के शेयर शुक्रवार को 5 फीसदी की उछाल के साथ 259.20 रुपये के अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इसके साथ ही पिछले एक महीने में इस शेयर में अब तक करीब 109 फीसदी की उछाल आ चुकी है। एक महीने पहले अडानी पावर के शेयर 123.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जो अब बढ़कर 259.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं।

देश की 50 सबसे मूल्यवान कंपनियों में शामिल

Adani Power, मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से देश की 50 सबसे मूल्यवान कंपनियों में भी शामिल हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक मार्केट कैप के लिहाज से अडानी पावर देश की 49वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है और इसने डाबर इंडिया (98,470 करोड़ रुपये) और रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी DLF (95,052 करोड़ रुपये) को भी पीछे छोड़ दिया है। अडानी पावर का मार्केट कैप 99,972 करोड़ रुपये है।

टॉप-50 में Adani Group की कुल 6 कंपनिया

देश की शीर्ष 50 मूल्यवान कंपनियों की सूची में अडानी ग्रुप की कुल 6 कंपनिया शामिल हैं। इनमें अडानी पावर के अलावा अडानी ग्रीन एनर्जी (4.44 लाख करोड़ रुपये), अडानी ट्रांसमिशन (2.92 लाख करोड़ रुपये), अडानी टोटल गैस (2.66 लाख करोड़ रुपये), अडानी एंटरप्राइजेज (2.51 लाख करोड़ रुपये), अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (1.85 लाख करोड़ रुपये) शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें