Get App

Adani Wilmar के सितंबर नतीजे से निवेशकों का मूड खराब, शेयरों में 2% से अधिक गिरावट

Adani Wilmar Share Price: अडानी ग्रुप (Adani Group) की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मार (Adani Wilmar) के शेयरों में आज ढाई फीसदी से अधिक गिरावट दिख रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 03, 2022 पर 2:55 PM
Adani Wilmar के सितंबर नतीजे से निवेशकों का मूड खराब, शेयरों में 2% से अधिक गिरावट
Adani Wilmar के लिए सितंबर 2022 तिमाही बेहतर नहीं रही।

Adani Wilmar Share Price: अडानी ग्रुप (Adani Group) की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मार (Adani Wilmar) के शेयरों में आज ढाई फीसदी से अधिक गिरावट दिख रही है। इसके शेयर 681 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं। चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 में इसके कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट में 73.3 फीसदी की गिरावट ने निवेशकों का सेंटिमेंट प्रभावित किया है।

अडानी विल्मार को सितंबर 2022 तिमाही में 48.7 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में इसे 182.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल हुआ था। इसके चलते शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। हालांकि इस पूरे साल की बात करें तो इसके शेयर 156 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं।

Yes Bank और RBL Bank अपनी ग्रोथ स्टोरी को लेकर बुलिश, इस साल क्रेडिट में 15% बढ़त का रखा लक्ष्य

Adani Wilmar के लिए कैसी रही सितंबर 2022 तिमाही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें