Buzzing Stocks: बिहार मुख्यालय वाली इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन आदित्य विजन (Aditya Vision) के शेयर आज सोमवार 12 दिसंबर को चर्चा में बने हुए हैं। दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने शुक्रवार 9 दिसंबर को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए कंपनी की 0.83 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। इस खबर के बाद आदित्य विजन का शेयर शुक्रवार को करीब 5% उछल गया और इसने 2,000 करोड़ रुपये के मार्केट कैप को छू लिया था। Aditya Vision के शेयरों में तेजी का यह सिलसिला आज 12 दिसंबर को भी जारी रहा और दोपहर 2 बजे के करीब स्टॉक बीएसई पर 3.4 की उछाल के साथ 1,714 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
