अदाणी ग्रुप के शेयरो (Adani Group Stocks) में बिकवाली के दबाव का असर पूरे स्टॉक मार्केट पर पड़ा है। इसे अमेरिकी एसेट मैनेजर PineBridge Investments निवेश के लिए सुनहरे मौके के तौर पर देख रही है। अमेरिकी एसेट मैनेजर अपने मल्टी-एसेट पोर्टफोलियो के लिए भारतीय शेयरों की जमकर खरीदारी कर रही है। पाइनब्रिज के मुताबिक अदाणी ग्रुप पर अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने जो आरोप लगाए हैं, उसका ग्रोथ और मैनुफैक्चरिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को अपनी रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया है।