Aegis Logistics Share Price: एजिस लॉजिस्टिक्स (Aegis Logistics) का शेयर लगभग 12% उछल गया। आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने मजबूत रेवन्यू मॉडल, मार्जिन के कारण इसमें 28% की वृद्धि की अनुमान जताया। ब्रोकरेज हाउस आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) द्वारा कंपनी के ठोस रेवन्यू मॉडल और मजबूत मार्जिन का हवाला देते हुए 'बाय' रेटिंग शुरू करने के बाद गुरुवार, 28 मार्च को एजिस लॉजिस्टिक्स के शेयरों में लगभग 12% की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसकी ग्रोथ क्षमता, प्रबंधन क्षमताओं और फाइनेंशियल मेट्रिक्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने ₹500 के लक्ष्य मूल्य के साथ एजिस लॉजिस्टिक्स के स्टॉक पर 'खरीद' रेटिंग जारी की। इसका लक्ष्य मूल्य 395.45 के पिछले क्लोजिंग मूल्य से 28% अधिक है।