Stock Tips: स्टॉक मार्केट इस समय ऊंचाईयों पर है। मार्केट की इस ऊंचाई पर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी को एग्री-इनपुट्स इंडस्ट्री में अच्छी रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं और इसके चलते ब्रोकरेज फर्म ने इस सेक्टर की दिग्गज कंपनियों यूपीएल, पीआई इंडस्ट्रीज और धनुका एग्रीटेक के शेयरों में निवेश का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि यूपीएल और पीआई इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों की वैश्विक मांग में रिकवरी के संकेत से ओवरऑल सेक्टर को फायदा मिलेगा।
