Get App

Air India को कर्ज देने वाले बैंकों ने टाटा ग्रुप की Talace के सामने रखा 35,000 करोड़ रुपये के लोन का प्रस्तावः मीडिया रिपोर्ट

अक्टूबर में सरकार ने एयरइंडिया को अधिग्रहित करने के लिए टाटा संस की तरफ से लगाई गई 18000 करोड़ रुपये की बोली को स्वीकार कर लिया था।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 29, 2021 पर 12:40 PM
Air India को कर्ज देने वाले बैंकों ने टाटा ग्रुप की Talace के सामने रखा 35,000 करोड़ रुपये के लोन का प्रस्तावः मीडिया रिपोर्ट
अक्टूबर में सरकार ने एयरइंडिया को अधिग्रहित करने के लिए टाटा संस की तरफ से लगाई गई 18000 करोड़ रुपये की बोली को स्वीकार कर लिया था।

The Economic Times में सूत्रों के हवाले से छपी खबर के मुताबिक एयर इंडिया को कर्ज देने वाले बैकों ने टाटा ग्रुप की Talace को 35,000 करोड़ रुपये का लोन देने का प्रस्ताव रखा है। बता दें कि Talace को 20 दिसंबर 2021 को कम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया (CCI) से नेशनल कैरियर एयर इंडिया को अधिग्रहित करने की मंजूरी मिली है।

The Economic Times में छपी इस खबर के मुताबिक ये बैंक Talace को 4.25 फीसदी वेटेड एयरवेज यील्ड पर यह कर्ज देंगे। इस रिपोर्ट के मुताबिक Talace ने इसके पहले एयरइंडिया के वर्तमान कर्ज दाताओं से 23000 करोड़ रुपये के एक साल के जनरल पर्पज लोन के लिए बिड आमंत्रित किए थे।

कर्ज का प्रस्ताव रखने वाले इन बैंकों के एक प्रतिनिधि ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह एक काफी उत्साहजनक रिस्पॉन्स है। प्रस्तावित लोन अनरेटेड और अनसिक्योर्ड है और इसकी ब्याज दर भी सॉवरेन दरों के बहुत करीब है। मनीकंट्रोल इस खबर की स्वतंत्र रुप से पुष्टि नहीं करता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें