The Economic Times में सूत्रों के हवाले से छपी खबर के मुताबिक एयर इंडिया को कर्ज देने वाले बैकों ने टाटा ग्रुप की Talace को 35,000 करोड़ रुपये का लोन देने का प्रस्ताव रखा है। बता दें कि Talace को 20 दिसंबर 2021 को कम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया (CCI) से नेशनल कैरियर एयर इंडिया को अधिग्रहित करने की मंजूरी मिली है।