Ajmera Realty & Infra India के शेयरों में आज 17 अक्टूबर को 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक 3.27 फीसदी बढ़कर 423 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने मुंबई में एक रेसिडेंशियल री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट हासिल किया है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1502.07 करोड़ रुपये हो गया है। इसका 52-वीक हाई 440.05 रुपये है।