इजराइल और हमास के बीच के युद्ध ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है और स्टॉक मार्केट को भी तगड़ा झटका दिया है। फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली नोमुरा (Nomura) के एनालिस्ट्स चेतन सेठ और अंकित यादव का मानना है कि घरेलू स्टॉक मार्केट के लिए मिडिल ईस्ट में गहराता जियोपॉलिटिकल संकट सबसे बड़ी चिंता है। हालांकि नोमुरा अभी भी भारत को लेकर काफी पॉजिटिव है। शॉर्ट टर्म की चुनौतियों के बावजूद अभी हाल ही में नोमुरा ने भारतीय शेयरों की रेटिंग को अपग्रेड कर 'ओवरवेट' कर दिया और सुझाव दिया है कि तेल की ऊंची कीमतों के चलते शेयरों में जो गिरावट आती है, उससे खरीदारी का मौका मिलेगा।