Anand Rathi Wealth Stock Price: स्टॉक ब्रोकिंग फर्म आनंद राठी वेल्थ के शेयरों में 9 जनवरी को दिन में 7.5 प्रतिशत तक की तेजी दिखाई दी। हालांकि बाद में यह हल्की पड़ गई। बीएसई पर कीमत 4133.35 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 2.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 3942.70 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने एक दिन पहले घोषणा की थी कि उसका बोर्ड 13 जनवरी को होने वाली मीटिंग में शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर दिए जाने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा। इस अपडेट के सामने आने के बाद शेयरों में खरीद बढ़ी।