Arvind SmartSpaces share price: रियल एस्टेट कंपनी अरविंद स्मार्टस्पेस (ASSL) के शेयरों में आज गुरुवार को तेजी देखने को मिल रही है। आज इंट्रा-डे ट्रेड में यह शेयर 4.5 फीसदी बढ़कर 331.70 रुपये के नए हाई पर पहुंच गया। पिछले एक सप्ताह में लालभाई ग्रुप की इस रियल एस्टेट कंपनी के शेयरों में 22 फीसदी का उछाल आया है, जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 0.36 फीसदी की गिरावट आई। इसके अलावा, पिछले छह महीनों में इस शेयर ने निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जबकि इस अवधि में बेंचमार्क इंडेक्स में 14 फीसदी का उछाल आया है।