Get App

Arvind SmartSpaces के शेयरों में उछाल, 6 महीने में 100% से ज्यादा रिटर्न दे चुका है स्टॉक, क्या है वजह?

Arvind SmartSpaces: पिछले एक सप्ताह में लालभाई ग्रुप की इस रियल एस्टेट कंपनी के शेयरों में 22 फीसदी का उछाल आया है, जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 0.36 फीसदी की गिरावट आई। इसके अलावा, पिछले छह महीनों में इस शेयर ने निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड Dec 29, 2022 पर 2:20 PM
Arvind SmartSpaces के शेयरों में उछाल, 6 महीने में 100% से ज्यादा रिटर्न दे चुका है स्टॉक, क्या है वजह?
रियल एस्टेट कंपनी अरविंद स्मार्टस्पेस (ASSL) के शेयरों में आज गुरुवार को तेजी देखने को मिल रही है।

Arvind SmartSpaces share price: रियल एस्टेट कंपनी अरविंद स्मार्टस्पेस (ASSL) के शेयरों में आज गुरुवार को तेजी देखने को मिल रही है। आज इंट्रा-डे ट्रेड में यह शेयर 4.5 फीसदी बढ़कर 331.70 रुपये के नए हाई पर पहुंच गया। पिछले एक सप्ताह में लालभाई ग्रुप की इस रियल एस्टेट कंपनी के शेयरों में 22 फीसदी का उछाल आया है, जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 0.36 फीसदी की गिरावट आई। इसके अलावा, पिछले छह महीनों में इस शेयर ने निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जबकि इस अवधि में बेंचमार्क इंडेक्स में 14 फीसदी का उछाल आया है।

क्या है कंपनी का प्लान?

ASSL ने 38 लाख SF प्रोजेक्ट्स को पूरा किया है, जबकि 149 लाख एसएफ प्रोजेक्ट्स पर अभी काम चल रहा है। इसके अलावा, लगभग 66 लाख एसएफ प्रोजेक्ट्स शुरू होने वाले हैं। 27 दिसंबर को, इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) ने पॉजिटिव आउटलुक के साथ IND A पर ASSL की लॉन्ग टर्म रेटिंग की पुष्टि की है। वित्त वर्ष 21 से अपनी प्रोजेक्ट्स की फंडिंग के लिए लोन पर सीमित निर्भरता के साथ लगातार मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस (प्री-सेल्स एंड कलेक्शन) के कारण यह पुष्टि ASSL के मजबूत क्रेडिट मेट्रिक्स को दर्शाती है।

कंपनी के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें