Why Zaggle Prepaid Shares Fall: दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के पोर्टफोलियो में शामिल कॉरपोरेट को फिनटेक प्रोडक्ट्स और सर्विसेज मुहैया कराने वाली जैगल प्रीपेड के शेयर आज लगातार दूसरे दिन टूटकर लोअर सर्किट पर आ गए। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव ऐसे समय में है, जबकि दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 29 फीसदी से अधिक बढ़ा। आज की गिरावट के साथ लगातार चार दिनों में यह करीब 23 फीसदी टूट चुका है। बीएसई पर यह 10 फीसदी की गिरावट के साथ 381.90 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर आज बंद भी हुआ जोकि रिकॉर्ड हाई से करीब 36 फीसदी डाउनसाइड है। पिछले साल दिसंबर 2024 में यह 597.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।