स्टॉक मार्केट अभी निवेशकों के लिए एक पहले बना गया है। उन्हें मार्केट की दिशा का पता नहीं चल रहा है। वे शेयरों पर दांव लगाने से डर रहे हैं। इस मार्केट को समझने के लिए मनीकंट्रोल ने वेव्स स्ट्रेटेजी एडवाइजर्स के आशीष कयाल से बातचीत की। उनसे मार्केट की आगे की दिशा के बारे में पूछा। यह भी पूछा कि अभी किन शेयरों पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है। कयाल ने कहा कि निफ्टी की चाल अनुमान के मुताबिक है। उन्हें कैपिटल मार्केट्स का दो दशक से ज्यादा अनुभव है।