Get App

आशीष कयाल ने कहा-Nifty के 23600 से ऊपर बंद होने पर दिखेगी तेजी, Kiri Industries और Carborundum Universal में बनेगा पैसा

मार्केट की मौजूदा चाल निवेशकों को समझ में नहीं आ रही। उन्हें यह भी नहीं पता चल रहा कि मार्केट किस दिशा में जाने वाला है। वेव्स स्ट्रेटेजी एडवाइजर्स के आशीष कयाल का कहना है कि अगले हफ्ते किरी इंडस्ट्रीज और कार्बोरंडम यूनिवर्सल पर दांव लगाने से अच्छा मुनाफा हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2024 पर 12:00 PM
आशीष कयाल ने कहा-Nifty के 23600 से ऊपर बंद होने पर दिखेगी तेजी, Kiri Industries और Carborundum Universal में बनेगा पैसा
Carborundum Universal में रेसिस्टेंस लेवल के करीब ट्रेडिंग हो रही है। वॉल्यूम में इजाफा दिखने लगा है, जो एक अच्छा संकेत है।

स्टॉक मार्केट अभी निवेशकों के लिए एक पहले बना गया है। उन्हें मार्केट की दिशा का पता नहीं चल रहा है। वे शेयरों पर दांव लगाने से डर रहे हैं। इस मार्केट को समझने के लिए मनीकंट्रोल ने वेव्स स्ट्रेटेजी एडवाइजर्स के आशीष कयाल से बातचीत की। उनसे मार्केट की आगे की दिशा के बारे में पूछा। यह भी पूछा कि अभी किन शेयरों पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है। कयाल ने कहा कि निफ्टी की चाल अनुमान के मुताबिक है। उन्हें कैपिटल मार्केट्स का दो दशक से ज्यादा अनुभव है।

पुलबैक पर बिकवाली की सलाह

उन्होंने कहा कि जब हमने Nifty के लिए 23,300 का टारगेट बताया था, तब इसमें 23,980 के करीब ट्रेडिंग हो रही थी। हम इसमें गिरावट के संकेत देख सकते हैं। ओवरऑल ट्रेंड तेजी पर बिकवाली का है। यह रिस्क-रिवॉर्ड के लिहाज से बेस्ट स्ट्रेटेजी होगी। इसकी वजह यह है कि शॉर्ट-टर्म इंडिकेटर्स ओवरसोल्ड हैं। Nifty के पिछले सेशन के हाई (23,600) के ऊपर बंद होने पर ही तेजी दिखेगी। लेकिन, इस बीच हमें बुलबैक का इस्तेमाल बिकवाली के लिए करना होगा।

इन दो स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें