एशियाई शेयर बाजारों (Asian Stock Markets) में बुधवार को गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी इकोनॉमी (US Economy) से जुड़े डेटा इनवेस्टर्स को खुश करने में नाकाम रहे। निवेशकों का मानना है कि आने वाले दिनों में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Fedral Reserve) का रुख और आक्रामक हो सकता है। उधर, डॉलर में मजबूती का असर दूसरे देशों की करेंसी पर पड़ रहा है।