Get App

Aster DM Healthcare शेयर 7% लुढ़का, OCAI की हिस्सेदारी बिक्री की खबर से बिगड़ा सेंटिमेंट

Aster DM Healthcare Share Price: कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 20200 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वर्तमान में Olympus Capital Asia Investments Ltd की Aster DM में 18.96 प्रतिशत हिस्सेदारी है। पिछले 6 महीने में शेयर 34 प्रतिशत मजबूत हुआ है। दिसंबर 2023 के आखिर तक Aster DM Healthcare में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 41.88 प्रतिशत थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 27, 2024 पर 4:15 PM
Aster DM Healthcare शेयर 7% लुढ़का, OCAI की हिस्सेदारी बिक्री की खबर से बिगड़ा सेंटिमेंट
दिसंबर 2023 के आखिर तक Aster DM Healthcare में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 41.88 प्रतिशत और पब्लिक की 57.75 प्रतिशत थी।

Aster DM Healthcare Share Price: हॉस्पिटल चेन Aster DM Healthcare के शेयरों ने 27 मार्च को 7 प्रतिशत की गिरावट देखी। CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइवेट इक्विटी फर्म Olympus Capital Asia Investments (OCAI), Aster DM Healthcare में ब्लॉक डील के जरिए 9.8 प्रतिशत इक्विटी बेच सकती है। इस खबर के सामने आने के बाद कंपनी के शेयरों के लिए सेंटिमेंट बिगड़ा और बिकवाली होने लगी। सुबह बीएसई पर Aster DM Healthcare का शेयर गिरावट में 412.90 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से करीब 8 प्रतिशत टूटकर 402.45 रुपये के लो तक गया।

कारोबार बंद होने पर शेयर 7 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 404.85 रुपये पर सेटल हुआ।शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 495.15 रुपये और निचला स्तर 232 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 20200 करोड़ रुपये से ज्यादा है। दिसंबर 2023 के आखिर तक Aster DM Healthcare में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 41.88 प्रतिशत और पब्लिक की 57.75 प्रतिशत थी।

वर्तमान में OCAI की Aster DM में 18.96% हिस्सेदारी

रिपोर्ट के मुताबिक, सोर्सेज से पता चला है कि OCAI की ओर से हिस्सेदारी बिक्री की वैल्यू 1,952.8 करोड़ रुपये रह सकती है और बिक्री 400-432 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हो सकती है। वर्तमान में Olympus Capital Asia Investments Ltd की Aster DM में 18.96 प्रतिशत हिस्सेदारी है। खबर है कि Kotak Mahindra Capital इस ब्लॉक डील के लिए एडवाइजर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें