Get App

AU Small Finance Bank के शेयर 4% से ज्यादा टूटे, Q2 नतीजों ने दिखाया असर

मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि बैंक के एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है। आगे बैंक में मजबूती संभव है। आनेवाले 2-3 सालों में बैंक के अर्निंग में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है

Translated By: Sujata Yadavअपडेटेड Oct 20, 2022 पर 12:43 PM
AU Small Finance Bank के शेयर 4% से ज्यादा टूटे, Q2 नतीजों ने दिखाया असर
स्टॉक पर घरेलू ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal Financial Services ने buy रेटिंग दी है और इस स्टॉक के लिए 700 रुपये का टारगेट दिया है।

AU Small Finance Bank Share Price: 20 अक्टूबर के कारोबार में AU Small Finance Bank के शेयरों में इंट्राडे में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। बैंक के सितंबर तिमाही के नतीजे बाजार को पसंद नहीं आए जिसके चलते स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है।

बता दें कि 30 सितंबर 2022 को खत्म हुई दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है। सितंबर तिमाही में बैंक का मुनाफे में सालाना आधार पर 23 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह 342.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।गौरतलब है कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक का मुनाफा 278.5 करोड़ रुपये पर रहा था।

सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 43 फीसदी की बढ़त के साथ 1,083.3 करोड़ रुपये पर रही है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 753.1 करोड़ रुपये पर रही थी।

दूसरी तिमाही में बैंक के एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है। तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.96 फीसदी से घटकर 1.90 फीसदी पर आ गया है। जबकि नेट एनपीए 0.56 फीसदी से घटकर 0.56 फीसदी पर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें