Ayodhya Ram Mandir: सोमवार, 22 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में अवकाश घोषित किया गया है। अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन (Ram Mandir Inauguration) के मौके पर यह छुट्टी की गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कोई कारोबार नहीं होगा। इसकी जगह शेयर बाजार शनिवार 20 जनवरी को खुले रहे थे। 20 जनवरी को पहले बस दो घंटे के लिए बाजार को खोलने की योजना थी। लेकिन बाद में इन्हें बाकी कारोबारी दिनों की तरह पूरे दिन सुबह 9 बजे से शाम 3.30 बजे तक खोला गया।
