Bajaj Auto Share Buyback: बजाज ग्रुप (Bajaj Group) की दोपहिया और तिपहिया कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के बोर्ड ने आज 4 हजार करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को मंजूरी दे दी है। इस बायबैक के लिए कंपनी ने शेयरों का भाव भी फिक्स कर दिया है। इस शेयर बायबैक के लिए 10 हजार रुपये प्रति शेयर का भाव फिक्स किया गया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 43 फीसदी प्रीमियम पर है। बजाज ऑटो के शेयर आज BSE पर 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 6985.70 रुपये के भाव (Bajaj Auto Share Price) पर बंद हुए हैं। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक इस बायबैक के लिए एक कमेटी बन चुकी है। हालांकि अभी इसे शेयरहोल्डर्स की भी मंजूरी लेनी बाकी है। रिकॉर्ड डेट का ऐलान अभी बाद में किया जाएगा।