Bajaj Finserv Shares: ब्लॉक डील में करीब 2.86 करोड़ शेयरों के लेन-देन के बावजूद बजाज फिनसर्व के शेयरों में खास हलचल नहीं दिखी। ग्रीन शुरुआत के बाद मुनाफावसूली के दबाव में यह टूट गया लेकिन रेड जोन में जाने के बाद निचले स्तर पर रिकवरी हुई और यह फिर ग्रीन जोन में आ गया। ब्लॉक डील के तहत इसके ₹5506 करोड़ के शेयरों का ₹1925 के औसत भाव पर लेन-देन हुआ था। आज इसके शेयर 1.35% की बढ़त के साथ ₹1969.85 के भाव पर खुलकर ₹1989.25 की ऊंचाई तक गए यानी 2.35% उछल गए। हालांकि फिर इस हाई लेवल से 3.43% टूटकर ₹1932.90 तक आ गए। फिलहाल बीएसई पर यह एक कारोबारी दिन पहले के क्लोजिंग प्राइस ₹1943.50 के मुकाबले 1.03% की बढ़त के साथ ₹1963.60 के भाव पर है।