Bajaj Housing Finance Stock Price: डायवर्सिफाइड NBFC बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 12 दिसंबर को 6 प्रतिशत की गिरावट आई। इसकी वजह है एंकर इनवेस्टर्स के लिए 3 महीनों का शेयरहोल्डर लॉक इन पीरियड खत्म होना। लॉक इन पीरियड खत्म होने से कंपनी के 12.6 करोड़ तक शेयर या लगभग 2 प्रतिशत इक्विटी ट्रेड के लिए फ्री होंगे। लेकिन लॉक इन ओवर होने का मतलब यह नहीं है कि सभी शेयर ओपन मार्केट में बिक जाएंगे, बल्कि ये केवल ट्रेड के लिए फ्री होंगे।