Get App

Balaji Amines के शेयरों ने किया है निराश, क्या अभी है निवेश का मौका?

इंडिया में केमिकल कंपनियों को चीन से सस्ते प्रोडेक्ट्स का मुकाबला करना पड़ता है। इसके बावजूद बड़ी कंपनियां सेल्स ग्रोथ हासिल करने में कामयाब रही हैं। बालाजी एमाइंस की कैपेसिटी मीडियम टर्म में बढ़ेगी। कंपनी के कई प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 21, 2024 पर 2:19 PM
Balaji Amines के शेयरों ने किया है निराश, क्या अभी है निवेश का मौका?
बालाजी एमाइंस के मैनेजमेंट ने FY25 में वॉल्यूम ग्रोथ कम से कम 10-15 फीसदी और EBITDA मार्जिन 22 फीसदी से ज्यादा रहने का अनुमान जताया है।

बालाजी एमाइंस के जून तिमाही के नतीजे कमजोर आए हैं। हालांकि, पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले सेल्स वॉल्यूम 5 फीसदी बढ़ा है। लेकिन, रियलाइजेशन पर दबाव का असर रेवेन्यू पर पड़ा है। ऑपरेटिंग खर्च ज्यादा रहने की वजह से मार्जिन घटा है। मैनेजमेंट ने आगे अच्छी वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद जताई है। उसने FY24 और FY25 में मार्जिन बेहतर रहने की उम्मीद जताई है। केमिकल कंपनियों पर चीन से सस्ते आयात का असर पड़ा है। केमिकल इंडस्ट्री को चीन से लगातार सस्ते आयात का सामना करना पड़ा है। इसके बावूजद इंडियन केमिकल कंपनियां सेल्स वॉल्यूम बढ़ाने में सफल रही हैं। यह इंडिया में बड़ी केमिकल कंपनियों के लिए अच्छा संकेत है।

नए प्रोजेक्ट्स चालू हो जाने से मिलेगी मदद

मीडियम टर्म में बालाजी एमाइंस (Balaji Amines) को कुछ नए प्रोजेक्ट्स से मदद मिल सकती है। ये प्रोजेक्ट्स जल्द शुरू होने वाले हैं। इनमें मिथायल एमाइंस का प्रोजेक्ट शामिल है, जिससे दिसंबर तक क्षमता दोगुनी हो जाएगी। डेरिवेटिव प्रोडक्ट्स के लिए इसके उत्पादों का इस्तेमाल होगा। दूसरे प्रमुख प्रोजेक्ट्स में इलेक्ट्रॉनिक डिमाथयल कार्बोनेट (DMC) और डिमाथयल एथर (DME) प्लांट्स शामिल हैं। कंपनी अपने मौजूदा डीएमसी प्लांट की क्षमता बढ़ाकर सालाना 15,000 टन कर रही है। यह प्लांट इस फाइनेंशियल ईयर में शुरू हो जाएगा।

अगले साल मार्च में शुरू हो जाएगा डीएमई मैन्युफैक्टरिंग प्लांट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें