बालाजी एमाइंस के जून तिमाही के नतीजे कमजोर आए हैं। हालांकि, पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले सेल्स वॉल्यूम 5 फीसदी बढ़ा है। लेकिन, रियलाइजेशन पर दबाव का असर रेवेन्यू पर पड़ा है। ऑपरेटिंग खर्च ज्यादा रहने की वजह से मार्जिन घटा है। मैनेजमेंट ने आगे अच्छी वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद जताई है। उसने FY24 और FY25 में मार्जिन बेहतर रहने की उम्मीद जताई है। केमिकल कंपनियों पर चीन से सस्ते आयात का असर पड़ा है। केमिकल इंडस्ट्री को चीन से लगातार सस्ते आयात का सामना करना पड़ा है। इसके बावूजद इंडियन केमिकल कंपनियां सेल्स वॉल्यूम बढ़ाने में सफल रही हैं। यह इंडिया में बड़ी केमिकल कंपनियों के लिए अच्छा संकेत है।