Banking Stocks: पब्लिक सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई पर एक बार फिर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने दांव लगाया है। जेफरीज ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1030 रुपये फिक्स किया है। बैंकिंग सेक्टर में यह इसके टॉप पिक में बना हुआ है। शेयरों के चाल की बात करें तो आज इसमें खरीदारी का शानदार रुझान दिखा और आज BSE पर यह 4.51 फीसदी की बढ़त के साथ 816.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.98 फीसदी के उछाल के साथ 819.75 रुपये के भाव (SBI Share Price) तक पहुंच गया था।
