बाजार में आज हरियाली देखने को मिली। शेयरों की बात करें तो इंफो एज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, पीएफसी, जुबिलेंट फूड और लॉरस लैब्स में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। जबकि एसबीआई, ओरैकल फाइनेंशियल, एसीसी, अंबुजा सीमेंट और बजाज फाइनेंस में शॉर्ट कविरंग देखने को मिली। वहीं फेडरल बैंक, कॉनकोर सेल, इंडसइंड बैंक और डीएलएफ के शेयर में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। जबकि वोडाफोन, मैक्स फाइनेंशियल, पीआई इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो और एचपीसीएल के शेयर में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एचडीएफसी एएमसी, सनफार्मा, डीएलएफ और मैक्स हेल्थकेयर के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
