Get App

बाजार में दिखी तूफानी तेजी, एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी

HUL के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 2437 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। HUL के शेयर में 2460 से 2480 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 2420 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 22, 2024 पर 6:31 PM
बाजार में दिखी तूफानी तेजी, एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी
Global Health पर मिडकैप सेगमेंट से AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने 1109 के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

बाजार में आज हरियाली देखने को मिली। शेयरों की बात करें तो इंफो एज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, पीएफसी, जुबिलेंट फूड और लॉरस लैब्स में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। जबकि एसबीआई, ओरैकल फाइनेंशियल, एसीसी, अंबुजा सीमेंट और बजाज फाइनेंस में शॉर्ट कविरंग देखने को मिली। वहीं फेडरल बैंक, कॉनकोर सेल, इंडसइंड बैंक और डीएलएफ के शेयर में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। जबकि वोडाफोन, मैक्स फाइनेंशियल, पीआई इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो और एचपीसीएल के शेयर में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एचडीएफसी एएमसी, सनफार्मा, डीएलएफ और मैक्स हेल्थकेयर के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Infosys

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि इंफोसिस के स्टॉक में नवंबर की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1900 के स्ट्राइक वाली कॉल 18 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 40 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 7 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः HUL Future

rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से हिंदुस्तान यूनिलीवर के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 2460 से 2480 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 2420 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 2437 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें