BEL Share Price: भारतीय सेना के लिए एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के चलते निवेशक इसके भी शेयरों को धड़ाधड़ बेच रहे हैं जिसके चलते यह करीब तीन फीसदी टूट गया। निचले स्तर पर खरीदारी तो हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 1.85 फीसदी की गिरावट के साथ 304.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.86 फीसदी फिसलकर 301.60 रुपये के भाव तक आ गया था।
