डिफेंस सेक्टर की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों ने आज इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के थोड़े ही पहले एक बड़ा खुलासा किया और शेयर उछल गए। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने आर्मर्ड वीईकल्स निगम लिमिटेड (AVNL) के साथ 3172 करोड़ रुपये की डील के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं। इसका शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा और इंट्रा-डे में BSE पर 1.77 फीसदी की बढ़त के साथ 309.90 रुपये तक पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई और दिन के आखिरी में यह 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 306.20 रुपये के भाव (BEL Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह दोपहर में रेड जोन में गिर गया था और 302.80 रुपये के भाव तक आ गया था।