PFC, REC Share Price: ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन (Bernstein) ने सरकारी पावर फाइनेंस कंपनियों आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) के शेयरों पर अपना रुख पॉजिटव बनाया है। हालांकि गुरुवार के सत्र में इन दोनों कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई थी। यह गिरावट इस रिपोर्ट के बाद आई थी कि REC लिमिटेड का अदाणी ग्रुप में काफी एक्सपोजर है। बर्नस्टीन ने REC लिमिटेड के शेयर पर अपनी "ओवरवेट" रेटिंग बनाए रखी है और इसे 653 रुपये का टारगेट दिया है। इसका मतलब है कि गुरुवार के बंद स्तर से उसे शेयर में करीब 33 फीसदी की तेजी का अनुमान है। PFC के शेयर को भी ब्रोकरेज ने ओवरवेट रेटिंग दी है और इसके लिए 620 रुपये का टारगेट रखा है। यह इसके शेयरों में गुरुवार के बंद स्तर से करीब 37 फीसदी तेजी का संकेत है।