भारत फोर्ज (Bharat Forge) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बाबा कल्याणी (Baba Kalyani) का कहना है कि मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी का रक्षा कारोबार (Defence Business) करीब 60% बढ़ सकता है। इससे पहले वित्त वर्ष 2024 में डिफेंस बिजनेस से कंपनी का रेवेन्यू 1,500 करोड़ रुपये था। CNBC-TV18 के साथ एक बातचीत में कल्याणी ने कहा कि पिछले तीन महीनों में हालात में काफी सुधार हुआ है, और इस अवधि के दौरान कंपनी को करीब 50 करोड़ डॉलर के डिफेंस एक्सपोर्ट कॉन्ट्रैक्ट्स मिले हैं।