Bharti Airtel Stock Price: विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयर को लेकर बुलिश है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले वर्षों में मोबाइल टैरिफ्स में कई बार बढ़ोतरी कर सकती है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि शेयर में आगे 20 प्रतिशत की तेजी आ सकती है। जेफरीज ने एयरटेल के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1760 रुपये से बढ़ाकर 1970 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह बीएसई पर 13 सितंबर को शेयर के बंद भाव से 20 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज ने 'बाय' रेटिंग को दोहराया है।
