Get App

Big Stock Today: इन बैंक शेयरों में मिलेगा मोटा मुनाफा, ये शेयर भी भर सकते है तेजी की उड़ान

Big Stock Today: अनुज सिंघल ने कहा कि टेलीकॉम सेक्टर को राहत बैंक शेयरों के लिए भी बड़ा पॉजिटिव है। टेक्निकल चार्ट पर भी केनरा बैंक, SBI ये दोनों शेयर मजबूत नजर आ रहे है। SBI सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर नजर आया और यह कल 20 और 50 DMA के ऊपर निकला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 26, 2024 पर 10:19 AM
Big Stock Today: इन बैंक शेयरों में मिलेगा मोटा मुनाफा, ये शेयर भी भर सकते है तेजी की उड़ान
बाटा भी रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। मार्च 2020 के ट्रेंडलाइन सपोर्ट से खरीदारी देखने को मिल रही है । कल FMCG शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी।

Big Stock Today:अच्छी शुरुआत के बाद ऊपरी स्तरों से बाजार फिसला है। निफ्टी और बैंक निफ्टी में फ्लैट कारोबार कर रहे है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स आज outperform कर रहे हैं। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।

आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे

फोकस में इंडस टावर (GREEN)

टेलीकॉम कंपनियों को राहत से इंडस टावर को फायदा मिलेगा। कैबिनेट ने स्पेक्ट्रम आवंटन पर बैंक गारंटी माफ की है। 2022 से पहले के स्पेक्ट्रम आवंटन पर बैंक गारंटी माफ की है। बैंक गारंटी करीब 30,000 करोड़ रुपये की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें