Ashish Kacholia Portfolio: मार्केट के बिग व्हेल कहे जाने वाले आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में जून तिमाही में नया मेहमान शामिल हुआ है। हालांकि खास बात ये है कि उन्होंने जून तिमाही में इसकी खरीदारी नहीं की बल्कि उनके पोर्टफोलियों में यह पहले से शामिल था, बस शेयरों की लिस्टिंग ही जून तिमाही में हुई है तो उनके पोर्टफोलियो में अब दिख रहा है। यह स्टॉक है ऑफिस स्पेस मुहैया कराने वाली ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस (Awfis Space Solutions) का। इसके शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में 30 मई 2024 को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को यह शेयर 383 रुपये के भाव पर जारी हुआ था और अब यह 728.05 रुपये (13 सितंबर को BSE पर क्लोजिंग प्राइस) पर है यानी कि आईपीओ निवेशक 90 फीसदी मुनाफे में हैं।