Get App

Ashish Kacholia के पोर्टफोलियो में नया मेहमान, 5 गुना बढ़ा चुका है पूंजी, आपने भी लगाए हैं पैसे?

Ashish Kacholia Portfolio: बिग बुल के नाम से मशहूर दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के साथ 1999 मं हंगाा डिजिटल शुरू करने वाले आशीष कचोलिया किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने वर्ष 2003 से अपना पोर्टफोलियो बनाना शुरू किया और इस पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं। ट्रेंडलाइन पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक जून तिमाही में एक नया स्टॉक उनके पोर्टफोलियो में शामिल हुआ है लेकिन खास बात ये है उन्होंने इसके शेयर जून तिमाही में खरीदे नहीं थे

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 14, 2024 पर 2:11 PM
Ashish Kacholia के पोर्टफोलियो में नया मेहमान, 5 गुना बढ़ा चुका है पूंजी, आपने भी लगाए हैं पैसे?
Awfis Space Solutions के शेयरों ने साढ़े तीन महीने में आईपीओ निवेशकों की पूंजी 90 फीसदी बढ़ा दी है। अब Ashish Kacholia की बात करें तो उनके पास इसके 33,51,321 इक्विटी शेयर हैं।

Ashish Kacholia Portfolio: मार्केट के बिग व्हेल कहे जाने वाले आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में जून तिमाही में नया मेहमान शामिल हुआ है। हालांकि खास बात ये है कि उन्होंने जून तिमाही में इसकी खरीदारी नहीं की बल्कि उनके पोर्टफोलियों में यह पहले से शामिल था, बस शेयरों की लिस्टिंग ही जून तिमाही में हुई है तो उनके पोर्टफोलियो में अब दिख रहा है। यह स्टॉक है ऑफिस स्पेस मुहैया कराने वाली ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस (Awfis Space Solutions) का। इसके शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में 30 मई 2024 को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को यह शेयर 383 रुपये के भाव पर जारी हुआ था और अब यह 728.05 रुपये (13 सितंबर को BSE पर क्लोजिंग प्राइस) पर है यानी कि आईपीओ निवेशक 90 फीसदी मुनाफे में हैं।

Ashish Kacholia कितने मुनाफे में हैं?

ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के शेयरों ने साढ़े तीन महीने में आईपीओ निवेशकों की पूंजी 90 फीसदी बढ़ा दी है। अब आशीष कचोलिया की बात करें तो उनके पास इसके 33,51,321 इक्विटी शेयर हैं। उन्हें ये शेयर सीरीज ई के कंपल्सरी कंवर्टिबल कम्यूलेटिव प्रिफरेंस शेयर्स (CCPS) को बदलकर मिले थे। ये शेयर 25 अप्रैल 2024 को 144.27 रुपये के भाव पर जारी हुए थे यानी कि आशीष कचोलिया फिलहाल 404.64 फीसदी मुनाफे में हैं यानी उनका निवेश 5 गुना से अधिक बढ़ चुका है।

Awfis Space Solutions के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें