सेंसेक्स फिलहाल करीब 111 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी करीब 25अंक नीचे कारोबार करता दिखा। निफ्टी में बजाज ऑटो, सन फार्मा, आयशर मोटर्स, रिलायंस, अदाणी पोर्ट्स और डिवीज लैब के शेयर हरे निशान में नजर आये। निफ्टी में पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, कोल इंडिया और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान में नजर आये। सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और टाइटन के शेयर हरे निशान में नजर आये। टॉप एफएंडओ गेनर्स में नालको, बलरामपुर चीनी, जायडस लाइफ, आईआरसीटीसी, लॉरस लैब्स और सेल के शेयर शामिल दिखे। इस बीच आज NAV Investment के आशीष बहेती ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-