SEBI ने संभवत: पहली बार एक ही कंपनी पर दो बार कार्रवाई की है। इस कंपनी का नाम Brightcom Group (BGL) है। सेबी ने 22 अगस्त को एक ऑर्डर में कहा है कि मैनिपुलेशन के स्तर को देखते हुए ऐसा किया गया है। मार्केट रेगुलेटर की इस कार्रवाई की वजह यह है कि इस कंपनी ने न सिर्फ अकाउंटिंग में फ्रॉड किया है बल्कि एक अलग जांच से पता चला है कि इसने शेयरों के प्रिफरेंशियल एलॉटमेंट के मामले में बैंक अकाउंट स्टेटमेंट में भी हेराफेरी की है। अपने हालिया आदेश में सेबी ने बताया है कि BGL ने उन कंपनियों को प्रिफरेंशियल शेयर जारी कर पैसे जुटाए, जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उससे जुड़ी थीं।