Get App

Brightcom Group News: कब शुरू होगी शेयरों की नॉर्मल ट्रेडिंग? ब्राइटकॉम ग्रुप ने किया खुलासा, यहां तक पहुंचा काम

Brightcom Group News: पिछले साल 2023 की सितंबर तिमाही और दिसंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी नहीं कर के चलते ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में ट्रेडिंग सस्पेंड कर दी गई। इसका ऐलान मई में हुआ और 14 जून से ट्रेडिंग बंद हो गई। 2 लाख रुपये तक की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल वाले छोटे खुदरा निवेशकों की कंपनी में 44.24% हिस्सेदारी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 11:06 AM
Brightcom Group News: कब शुरू होगी शेयरों की नॉर्मल ट्रेडिंग? ब्राइटकॉम ग्रुप ने किया खुलासा, यहां तक पहुंचा काम
Brightcom Group News: बिजनेसेज, एजेंसियों और ऑनलाइव पब्लिशर्स को डिजिटल मार्केटिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों की आम ट्रेडिंग जल्द ही शुरू हो सकती है।

Brightcom Group News: बिजनेसेज, एजेंसियों और ऑनलाइव पब्लिशर्स को डिजिटल मार्केटिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों की आम ट्रेडिंग जल्द ही शुरू हो सकती है। कंपनी ने रविवार 22 दिसंबर को अपने साप्ताहिक अपडेट में इसकी जानकारी दी। कंपनी का कहना है कि एनएसई पर इसका लेन-देन फिर से शुरू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है जबकि बीएसई के साथ फॉलो-अप मीटिंग इसी हफ्ते के शुरुआत में होने की उम्मीद है। इसके शेयरों का नियमित कारोबार छह महीने से अधिक समय से निलंबित हैं। इसके चलते कंपनी के 6.5 लाख से अधिक शेयरहोल्डर्स फंसे हुए हैं।

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ही होती है ट्रेडिंग

ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों का आम स्टॉक्स की तरह लेन-देन छह महीने से अधिक समय से बंद है। यह शेयर अभी सिर्फ 'Z' कैटेगरी या ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में ट्रेड करता है। इसके तहत शेयरों का लेन-देन सिर्फ हफ्ते के पहले कारोबारी दिन होता है।

Brightcom Group की आम ट्रेडिंग शुरू करने का कहां तक पहुंचा काम?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें