Brightcom Group News: बिजनेसेज, एजेंसियों और ऑनलाइव पब्लिशर्स को डिजिटल मार्केटिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों की आम ट्रेडिंग जल्द ही शुरू हो सकती है। कंपनी ने रविवार 22 दिसंबर को अपने साप्ताहिक अपडेट में इसकी जानकारी दी। कंपनी का कहना है कि एनएसई पर इसका लेन-देन फिर से शुरू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है जबकि बीएसई के साथ फॉलो-अप मीटिंग इसी हफ्ते के शुरुआत में होने की उम्मीद है। इसके शेयरों का नियमित कारोबार छह महीने से अधिक समय से निलंबित हैं। इसके चलते कंपनी के 6.5 लाख से अधिक शेयरहोल्डर्स फंसे हुए हैं।
