Get App

Brightcom Group ने जारी किए Q2 नतीजे, ₹187 करोड़ रहा मुनाफा; ट्रेडिंग सस्पेंशन हटने पर क्या है अपडेट

Brightcom Group Results: डिजिटल मार्केटिंग कंपनी ब्राइटकॉम के भारत के साथ-साथ अमेरिका, अर्जेंटीना, ब्राजील, चिली, उरुग्वे, मैक्सिको, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, स्वीडन, यूक्रेन, सर्बिया, इजरायल, चीन, और ऑस्ट्रेलिया में भी ऑफिस हैं। इटली और पोलैंड में रिप्रेजेंटेटिव्स या पार्टनर मौजूद हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 13, 2024 पर 9:29 AM
Brightcom Group ने जारी किए Q2 नतीजे, ₹187 करोड़ रहा मुनाफा; ट्रेडिंग सस्पेंशन हटने पर क्या है अपडेट
इस साल जून से Brightcom Group के शेयरों में नॉर्मल/रेगुलर ट्रेडिंग बंद है।

Brightcom Group Q2 Results: ब्राइटकॉम ग्रुप ने गुरुवार, 12 दिसंबर को वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा की। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू अप्रैल-जून तिमाही की तुलना में 10.2% बढ़कर 1,302.78 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा भी जून तिमाही की तुलना में लगभग 17% बढ़कर 187 करोड़ रुपये हो गया। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में रेवेन्यू 705 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 37.45 करोड़ रुपये रहा था।

सितंबर तिमाही की अर्निंग्स का डेटा जारी करने के दौरान ब्राइटकॉम ग्रुप ने शेयरों का ट्रेडिंग सस्पेंशन रद्द किए जाने को लेकर कोई टाइमलाइन शेयर नहीं की। कंपनी ने कहा था ​कि ​अप्रैल-जून 2024 तिमाही के नतीजे घोषित करने के बाद ट्रेडिंग सस्पेंशन रद्द करने की टाइमलाइन जल्दी आ सकती है। इसके पहले एक बयान में कहा गया था कि कंपनी को विश्वास है कि 14 दिसंबर, 2024 से पहले ही BSE और NSE की ओर से ब्राइटकॉम ग्रुप का ट्रेडिंग सस्पेंशन रद्द कर दिया जाएगा। लेकिन फिलहाल इस पर कोई अपडेट नहीं है।

बंद है शेयरों में नॉर्मल ट्रेडिंग

बता दें कि BSE और NSE के आदेश के अनुसार इस साल जून से ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में नॉर्मल/रेगुलर ट्रेडिंग बंद है। स्टॉक्स जेड ग्रुप में कैटेगराइज हैं और शेयरहोल्डर्स केवल ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में ट्रेड कर सकते हैं। इसके तहत सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही ट्रेड होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें